June 16, 2024

आपदा संबंधित तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए बैठक व मॉकड्रिल का आयोजन

0

शिमला / 19 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आज भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला (इंडियन इन्स्टीच्यूट ऑफ एडवांस स्टडी) में आपदा संबंधित तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए बैठक व मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान 8 लोग घायल हुए, जिसमें 3 घायलों को एनडीआरएफ की टीम तथा 5 घायलों को होमगार्ड की टीम द्वारा बिल्डिंग से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।    


मॉकड्रिल में भूकंप की मात्रा 5.4 रैक्टर स्केल आंकी गई थी। भूकंप से भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के भवन की कुछ दीवारें ध्वस्त हुई थी, जिससे वहां पर कुछ कर्मचारी एवं पर्यटक चोटिल हुए थे। एडवांस स्टडी के कर्मचारियों ने होमगार्ड, पुलिस, रक्षा एवं जिला प्रशासन को इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई, जिसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।  

इस दौरान एडवांस स्टडी के मैदान में कमांड पोस्ट, संचार पोस्ट, स्वास्थ्य पोस्ट, स्टेगिंग एरिया, रिसेप्शन डिपार्चर सेंटर आदि स्थापित किए गए थे ताकि बचाव कार्य के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

बैठक के दौरान एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड तथा राज्य आपदा, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य व अन्य सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान आपदा के समय की जाने वाली तैयारियों तथा विभागों के पास उपलब्ध उपकरण व यंत्रों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किसी भी आपदा से निपटने के लिए किए जाने वाले प्रयासों व कार्यों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार मॉकड्रिल जहां हमें आपदा के दौरान आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए अभ्यासगत करती हैं वहीं अपनी कमियों को सुधारने के लिए भी अत्यंत कारगर साबित होती है।

मॉकड्रिल के सफल आयोजन के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त ने होमगार्ड तथा एनडीआरएफ के कर्मियों द्वारा किए गए बचाव कार्य की सराहना की तथा आगामी दिनों में भी इस प्रकार के आयोजन करने का आग्रह किया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने होमगार्ड तथा एनडीआरएफ द्वारा मॉकड्रिल के दौरान प्रयोग में लाए गए उपकरणों का जायजा लिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) सचिन कंवल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, सहायक आयुक्त डॉ. पूनम, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी मनजीत शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संतराम, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगवती, कैप्टन मनीश कुमार 2 नागा रेजिमेंट जतोग, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड तथा राज्य आपदा, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य व अन्य सम्बद्ध विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *