May 1, 2025

राजकीय महाविद्यालय, नारायणगढ़ में प्लेसमैंट सैल एवं पर्सनलटी डवल्पमैंट सैल के अन्र्तगत पर्सनलटी डवल्पमैंट एवं सॉफ्ट स्कीलस की सप्ताहिक वर्कशाप का किया गया आयोजन

0

नारायणगढ़ / 23 मई / न्यू सुपर भारत

राजकीय महाविद्यालय, नारायणगढ़ में प्लेसमैंट सैल एवं  पर्सनलटी डवल्पमैंट सैल के अन्र्तगत पर्सनलटी डवल्पमैंट एवं सॉफ्ट स्कीलस की सप्ताहिक वर्कशाप का आयोजन किया गया। रूचिका वर्मा, ट्रैनर मेजिक बस इंडिया इस वर्कशाप की मुख्य वक्ता रही।

उन्होंने प्रथम दिन विद्यार्थियों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी ली एवं सप्ताहिक वर्कशाप में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत सकारात्मक सोच व सही मनोबुद्वि जैसे शब्दों से की। उन्होंने विद्यार्थियों के सामाजिक, भावनात्मक कौशल पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने व्यक्तित्व विकास पर भी बात की तथा आर्कषक व्यक्तित्व बनाने पर विद्यार्थियों को कुछ सुझाव भी दिए।

उन्होंने बताया कि सकारात्मक सोच से अपने भाग्य को कैसे बदलें तथा अपने मनोवृति को कैसे सही बनाए। उन्होंने पारस्परिक संबंधों को बेहतरीन बनाने की बात की। उन्होंने बताया कि कैसे विद्यार्थी अपना स्वयं मूल्याकन करें तथा अपने व्यक्तित्व में परिवर्तन लाए।

महाविद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की एवं विद्यार्थियों को इस तरह के वर्कशाप में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम की संयोजका रीमा संधु ने ऐसे कार्यक्रमों की सारगर्भिता पर प्रकाश डाला और सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सुभाष कुमार, स्वर्णजीत सिंह, डॉ0 राजीव गोयल, सुभम, प्रिया धींगरा, राजेन्द्र एवं प्रवीन ने सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *