May 2, 2025

शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिन के अवसर व शहीद जयपाल गिल की याद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

0

टोहाना / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत

शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर व शहीद जयपाल गिल की याद में गांव पिरथला के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में पंचायतों व समाज सेवी संस्थाओं द्वारा विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें पुरषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर का शुभारंभ शहीद जयपाल गिल के बड़े भाई मनोज गिल ने रक्तदान कर किया।

विशाल रक्तदान शिविर में उपमंडलाधीश चिनार चहल ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि अगर रक्तदान शिविर में पुरुष रक्तदान कर सकते हैं तो महिलाओं को भी रक्तदान कर यह संदेश दूसरी महिलाओं को देना चाहिए। उन्होंने कहा महिलाओं को सामाजिक विकास कार्य जैसे रक्तदान आदि में बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज, देश व संविधान में महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त है।

इस अवसर पर डीएसपी बिरम सिंह ने पंचायतों व समाज सेवी संस्थाओं द्वारा लगाए गए इस विशाल रक्तदान शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता, लेकिन शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर लगाकर शहीदों को याद किया जाए जिससे नौजवानों को भी प्रेरणा मिले और वह भी देश सेवा के लिए प्रेरित हो। उन्होंने कहा इसी प्रकार दूसरी पंचायतों को भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है और इससे हम किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकते हैं।

यह रक्तदान शिविर गांव समैण, गाजुवाला, नांगली, हांसेवाला, नांगला, पिरथला, पारता, ललौदा, ठरवा, ठरवी, सनियाना सहित 11 पंचायतों ने संयुक्त रूप से लगाया जो क्षेत्र के थैलिसिमिया मरीजों की सहायतार्थ है और शहीद भगत सिंह एवं शहीद जयपाल को समर्पित है। शिविर में 242 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. शिव सचदेवा, समाज सेवी हरपाल सिंह बुडानिया, सरपंच प्रतिनिधि डॉ. दलबीर बिश्नोई, पवन महला, बलविंद्र, ताराचंद नांगली, सतींद्र सिंह फौजी, मनोहर डारा, छबीलदास, महेंद्र हंसेवाला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *