दिवंगत पार्षद वजीर जाखड़ की पुण्यतिथि पर Red Cross के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजि

फतेहाबाद / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 से पार्षद रहे स्वर्गीय वजीर जाखड़ की द्वितीय पुण्य स्मृति पर उनके पिता रिटायर्ड तहसीलदार छैलू राम जाखड़ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला पंचायत संसाधन केंद्र में किया गया। इस शिविर में 100 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर की अध्यक्षता फतेहाबाद के तहसीलदार रणविजय सुल्तानिया ने की।
शिविर में रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़े पुण्य का कार्य है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंद व्यक्ति के रक्त की आपूर्ति कर उसका जीवन बचा सकता है इसलिए हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। अपने लिए तो सब जीते हैं दूसरों के लिए जीना ही सही मायने में जीवन है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमें किसी प्रकार की कमजोरी, थकान या अन्य परेशानी महसूस नहीं होती बल्कि हमारे दिए गए रक्तदान के बाद जल्द ही हमारे शरीर में रक्त की आपूर्ति हो जाती है।
उन्होंने बताया कि भारत में समय पर रक्त ना मिल पाने के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। अगर इनको सही समय पर रक्त मिल जाए तो इनकी जान को बचाया जाता सकता है। इसी मकसद से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान सबसे बड़ा दान माना जाता है क्योंकि इससे आप किसी दूसरे व्यक्ति के जीवन को बचा सकते हैं। कई बार तो किया गया रक्तदान अपने ही किसी व्यक्ति के काम आ जाता है।
उन्होंने दिवंगत पार्षद वजीर जाखड़ के परिवार द्वारा लगाए गए इस रक्तदान शिविर को सामाजिक कार्य में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इस सामाजिक कार्य से हम दिवंगत पार्षद को सच्ची श्रृदांजलि दे रहे हैं। उन्होंने उनके परिवार द्वारा लगाए गए इस शिविर के लिए बधाई दी। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी से सुनील भाटिया, भगवान सिंह मताना, ओम प्रकाश चोपड़ा, डॉ. विक्रम कंबोज, वीके भाटिया, अशोक भुक्कर, मास्टर गुलाब सुंधा, वीरेंद्र एडवोकेट, महेंद्र नारायण, जितेंद्र, नवीन गर्ग, प्रदीप कुमार, राज कुमार, विनोद आदि मौजूद रहे।