June 16, 2024

ग्राम पंचायत साहू में एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर आयोजित

0

चंबा / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उद्यान विभाग चंबा के तत्वधान में आज ग्राम पंचायत साहू में दो दिवसीय बागवान प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह व एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सदर विधायक पवन नैय्यर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में किसानों और बागवानों को संबोधित करते हुए विधायक पवन नैयर ने कहा कि प्रदेश में 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है जबकि 70 प्रतिशत लोग कृषि एवं बागवानी समृद्ध क्षेत्रों से अपनी आजीविका चलाते हैं।

उन्होंने बताया कि किसानों की आय को दोगुना करने और बागवानी व कृषि संबंधी जानकारियां किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जैविक प्रक्रिया से किसान अपनी आय किस तरह से दोगुनी कर सकते हैं और फसलों को बीमारियों से किस तरह बचा सकते हैं, जागरूकता कैंप के माध्यम से इस तरह की जानकारी किसान प्राप्त कर सकते हैं।

विधायक ने ग्राम पंचायत साहू में जागरूकता कैंप आयोजित करने के लिए उद्यान विभाग चंबा का आभार जताया और कहा कि किसानों को जो बातें कृषि व बागवानी अधिकारियों द्वारा बताई गई हैं, किसान उसका सही से पालन कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।कार्यक्रम में विधायक ने कृषि व बागवानी से जुड़े किसानों को कुछ विशेष टूल भी वितरण के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गृह निर्माण हेतु लाभार्थी चयन होने पर तथा पक्का मकान निर्माण के लिए अनुदान के घोषणा पत्र भी वितरित किए।

इस दौरान विधायक पवन नैय्यर ने विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।कार्यक्रम में उपनिदेशक उद्यान विभाग राजीव कुमार चंद्रा ने किसान बागवान को उच्च घनत्व उत्पाद बाले पौधों का पौधारोपण करने का आग्रह किया ताकि बेहतर गुणवत्ता वाले अधिक फलों का उत्पादन किया जा सके।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मधु विकास योजना,ओला अवरोधक जाली स्थापना योजना,कृषि उत्पादन संरक्षण योजना,हिमाचल पुष्प क्रांति योजनाओं जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी किसानों व वागवानों को दी।इस दौरान उप निदेशक उद्यान राजीव कुमार चंद्रा ने मुख्य अतिथि को शाॅल व टोपी पहना कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर और उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ कुलदीप धीमान ने विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को दी।इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैयर,मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, निर्मला देवी जिला परिषद सदस्य जडेरा वार्ड, ,पंचायत समिति सदस्य ज्योति देवी,महाराज कृष्ण बड़ियाल, विशेषज्ञ उद्यान विभाग प्रमोद शाह,डॉक्टर जया चौधरी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *