May 18, 2024

विशेष प्रचार अभियान के तीसरे दिन ग्राम पंचायत कोठी, दाबला, धरोट, टोबा, चांदपुर और कंदरौर में कार्यक्रम आयोजित

0

बिलासपुर / 10 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला में 8 से 20 दिसंबर तक प्रदेश सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज नटराज कलामंच घुमारवीं के कलाकारों द्वारा विकासखंड घुमारवीं की ग्राम पंचायत कोठी और दाबला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकृत नटराज कलामंच घुमारवीं के कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में वार्ड सदस्य विरेन्द्र गांव पन्याला, महिला मण्डल प्रधान कमला देवी व कैप्टन जगदीश, धर्म सिंह, वंशी राम आदि गणमान्य लोगों तथा ग्रामीणों ने भाग लिया।


इसी कड़ी में जन चेतना कला मंच झण्डूता के कलाकारों ने विकास खण्ड श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायत धरोट और टोबा में कलाकारों ने समूह गान ‘विकास की राह पर चलता क्षितिज की ओर हिमाचल’, ‘जो बात कही हमने तुम भी ये समझ लेना’ तथा ‘करना न नशा कोई ये बात बता देना’ के द्वारा लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर प्रधान धरोट भाग सिंह, उप प्रधान प्रेम चंद, प्रधान टोबा कुलदीप कुमार, उप प्रधान मोहल लाल, वार्ड सदस्य राजकुमार, अन्नत राम, जसविन्द्र कौर, सुषमा देवी तथा रानो देवी भी उपस्थित रही।

इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत चांदपुर और कंदरौर में सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं के जागरूकता कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के महासंगम थिएटर गु्रप बामटा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व समूह गान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत चांदपुर की प्रधान ललिता कुमार, उप प्रधान सुभाष चंद शर्मा, वार्ड सदस्य कमलेश कुमारी, पंकज ठाकुर, नानक राम, भगत राम तथा ग्राम पंचायत कंदरौर की प्रधान सोमा देवी वार्ड सदस्य राकेश कुमार, रविन्द्र सिंह तथा उप प्रधान सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *