May 1, 2025

संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर गांव जनेतपुर में मंगलवार महासफाई अभियान

0

अम्बाला / 15 फरवरी / न्यू सुपर भारत

संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर गांव जनेतपुर में मंगलवार महासफाई अभियान चलाया गया। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डा0 दलजीत सिंह ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि साफ सफाई रखना हम सबका कर्तव्य बनता है। खंड समन्वयक रणजीत कुमार द्वारा ग्राम वासियों को स्वच्छता के विभिन्न घटकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि गांव में सफाई रखना एक सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने गांव वासियों को स्वच्छता शपथ भी दिलवाई, जिसमें ग्रामीण समुदाय ने यह शपथ ली कि हम एकल प्लास्टिक उपयोग को अपने जीवन से पूर्णता बाहर निकाल देंगे। हम कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करेंगे। घर से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे का सही निपटान करेंगे।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान उधम सिंह, ग्राम सचिव अजीत सिंह, जेबीटी टीचर श्रीमती राजेंद्र कौर, अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी राकेश पांडे, एचएसआर एलएम से मैडम ममता वालिया, रोजगार सहायक किरण पाल, सरदार स्वर्ण सिंह, नछत्तर सिंह, एससी मोर्चा प्रधान हरदेव सिंह, जगतार सिंह, पूर्व सरपंच एवं नंबरदार खेम सिंह, प्रदीप सिंह, हरनेक सिंह, साहब सिंह, सर्वजीत सिंह, सुरजीत सिंह, तलविंदर सिंह, दलवीर सिंह, दर्शन सिंह, कर्म ज्योत सिंह, मलकीत सिंह, रविंद्र सिंह , सक्षम युवाओं में गुरमीत कौर, सपना, मोनिका, मनप्रीत कौर, कुलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *