May 1, 2025

भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का 600 से अधिक लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

0

झज्जर / 14 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा झज्जर शहर में शुक्रवार को दो नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन हुआ। इन शिविरों में 635 लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. मुकेश कुमार ने बताया कि महानिदेशक आयुष हरियाणा डा. साकेत कुमार के निर्देशानुसार तथा डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में जिला झज्जर में आयुष विभाग द्वारा झज्जर शहर की महर्षि वाल्मीकि धर्मशाला व जाटव धर्मशाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए। सीताराम गेट में किया गया हैं।

वाल्मीकि धर्मशाला में प्रधान त्रिलोक सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर आयुष चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक तथा योग ओपीडी का आयोजन किया गया तथा बीपी ब्लड शुगर आदि निशुल्क की गई तथा औषधि रोगियों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। एनीमिया, वृद्धावस्था जन्य -व्याधियों के इलाज तथा बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर घर में उपलब्ध सामान्य औषधियों के बारे में जानकारी दी गई। सामान्य रूप से हमारे आस-पास पाए जाने वाले पौधों की औषधीय उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। मरीजो को योगाभ्यास करवाया गया। इस शिविर की कुल ओपीडी 309 रही ।

इस अवसर पर आयुष विभाग झज्जर से डा.अशोक, डा. सुजीता, डा. प्रमोद, डा. मोनिका, डा. निकुंज, धर्मवीर, नरेन्द्र, कौशल, महावीर , सतेन्द्र, आदि तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि दूसरे कैंप का आयोजन जाटव धर्मशाला नजदीक पुराना बस स्टैन्ड झज्जर में किया गया हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान जाटव समाज विकास समिति कपिल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस आयुष चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक तथा योग ओपीडी का आयोजन किया गया तथा बीपी ब्लड शुगर आदि निशुल्क की गई तथा औषधिया रोगियों को निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। एनीमिया, वृद्धावस्था जन्य -व्याधियों के इलाज तथा बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर घर में उपलब्ध सामान्य औषधियों के बारे में जानकारी दी गई। सामान्य रूप से हमारे आस-पास पाए जाने वाले पौधों की औषधीय उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। मरीजो को योगाभ्यास करवाया गया। इस शिविर की कुल ओपीडी 326 रही ।

इस अवसर पर आयुष विभाग झज्जर से डा जितेन्द्र, डा बरखा, डा अरूणा, डा महेश, डा सुधीर , बिजेंद्र कुमार, दीपक, शकुन्तला, राजपाल, दीपक रोहिल्ला, रेणु ज्योति, बबली आदि सतबीर, राजेश, बबीता व वेदपाल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *