June 2, 2024

सरकार के तीन वर्ष होने वाले फिर भी कर्मचारियों की मांगे जस की तस: अश्वनी कुमार

0

नूरपुर / 22 जुलाई / पंकज

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नूरपुर के अध्यक्ष अश्विनी कुमार, महासचिव राजेश सहोत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओंकार धीमान, परषोत्तम शर्मा ने सँयुक्त ब्यान में कहा है सरकार के कार्यकाल के तीन बर्ष होने वाले  है मगर कर्मचारियों की मांगें जस की तस है और सरकार ने आज तक कर्मचारियों की उपमंडल स्तरीय, जिला स्तरीय, और राज्य स्तरीय जे सी सी बैठक तक बुलाने की जहमत नही उठाई जिससे कर्मचारियों में रोष है अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नूरपुर के अध्य्क्ष अश्विनी कुमार, महासचिव राजेश सहोत्रा ने कहा है कि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कई गुटों में बंटा हुआ है और उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसी भी गुट को सरकार मान्यता दें और शीघ्र  ही जे सी सी की बैठक बुलाई जाए तांकि कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जा सके।

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नूरपुर के अध्यक्ष अश्वस्नी कुमार और महासचिव राजेश सहोत्रा ने कहा कि  कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र जे सी सी की बैठक बुलाई जाए। बेतन आयोग की रिपोर्ट को पंजाब सरकार का इंतज़ार किये बिना तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, फ्रीज डी ए बहाल किया जाए, राजेश सहोत्रा ने कहा कि कोरोना काल मे लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ कहे जाने वाले बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला और पुरूष के सैंकड़ों रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। जोकि पिछले कई सालों से रिक्त पड़े हुए है। तांकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों में घर द्वार प्राप्त हो सकें। राजेश सहोत्रा ने बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ के पदाधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि जिला कार्यकारिणी और राज्यकार्यकारनी से पदाधिकारियों को शीघ्र अपने पदों से त्यागपत्र दे देना चाहिए क्योंकि यह आज तक कोई भी जिला स्तरीय या राज्य स्तरीय बैठक सरकार से नही कर पाएं है जिससे कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांगे पूरी नही हो सकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *