June 17, 2024

जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप बैजनाथ में छाए नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी

0
विजेता खिलाडी सयुंक्त चित्र में !

नूरपुर / 2 मार्च / पंकज

कांगड़ा जिला जूडो संघ द्वारा रविवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप का आयोजन बैजनाथ के राजपूत भवन में किया गया जिसमें कांगड़ा जिला के भिन्न-भिन्न तहसीलों के 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोच मोहित की अगुवाई में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के 10 सदस्यीय खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में भाग लिया और दमदार प्रदर्शन करते हुए 9 गोल्ड और 1 सिल्वर पर कब्जा कियासीनियर वर्ग में अनीता और सोमी देवी ने गोल्डजूनियर वर्ग में आरती लवली और नेहा ने गोल्ड और शबनम ने सिल्वर मैडल जीतेलड़कों में आयुष्मान आशीष आयुष ठाकुर और विजय ने गोल्ड मेडल अपने अपने भार वर्ग में जीते और कांगड़ा की तरफ से राज्य स्तरीय टीम में अपना स्थान पक्का किया।

इस उपलक्ष्य पर कांगड़ा जिला जूडो संघ के अध्यक्ष नरेंद्र राणा ने खिलाड़ियों को और भी अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *