June 18, 2024

जसूर में ट्रक में लगी आग लाखो का सामान राख

0

***नूरपुर के कस्वा जसूर में ट्रक में लगी अचानक आग

***एनडीआरएफ की टीम द्वारा आग पर पाया काबू

***अग्निश्मन विभाग व यातायात पुलिस मौके पर पहुँची

****लाखों रुपये के सामान के नुक़सान का अनुमान

   नूरपुर / 25 अक्तूबर / (पंकज )  –  

नूरपुर के कस्वा जसूर में अचानक एक ट्रक एच पी 38ई 0530 को आग लग गई ओर ट्रक में रखा सामान जलने लगा।ट्रक ड्राइवर की होशियारी से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।ड्राइवर ने होशियारी बरतते हुए ट्रक को तुरन्त अग्निश्मन विभाग के दफ्तर के सामने ट्रक खड़ा कर दिया।तुरंत ही   एनडीआरएफ की टीम आग पर काबू पाने के लिए पहुँच गई और जल्द ही आग पर काबू पा लिया।ट्रक में रखा लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया। नुक्सान का आकलन किया जा रहा है।
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेड भूपिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की ट्रक पांच सौ मीटर पीछे खड़ा था।वहाँ पर कुछ धुंआ  निकल रहा था।ट्रक ड्राइवर ने सोचा कि क्यों ना ट्रक को  अग्निश्मन विभाग के दफ्तर के नजदीक ट्रक को लगा दू।उसी समय एनडीआरएफ के संतरी ने ट्रक में आग को निकलते देखा और हमे सूचना दी।हमारी टीम तुरन्त हरकत में आई और तुरन्त ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *