June 17, 2024

कोरोना के चलते नूरपुर बाजार में पसरा सन्नाटा

0

नूरपुर बाजार में पसरा सन्नाटा

नूरपुर / 21 मार्च / पंकज

कोरोना वायरस के चलते धीरे -धीरे लोगो ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है ! जिसका असर नूरपुर बाजार में पसरे सन्नाटे से सहज ही लगाया जा सकता है ! बाजार में लोगो के ना आने से व्यापारी वर्ग भी मायूस हो गया है ! पिछले दो तीन दिन राशन की दुकानों पर लोगो की खूब भीड़ रही ! लोगो में इस बात की दहशत फैल गई है की शायद आगामी कुछ दिनों में बाजार आदि अनिश्चित काल के लिए बंद ना हो जाये !

इसी डर के चलते लोगो ने दो तीन माह का राशन खरीद कर घर में रख लिया है ! लोगो की इस तरह से खरीददारी के कारण बाजार में जरूरी बस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है जिसका उदाहरण दो दिन पहले 30 ₹किलो विकने वाले प्याज के दाम 50₹ किलो तक पहुंच गए है! अगर शीघ्र ही प्रशासन द्वारा कड़े कदम ना उठाये गए तो हालात बिगड़ सकते है ! बुद्दिजीवियो का कहना है की कुछ लोगो द्वारा इस तरह की खरीददारी करने से ही बाजार में बढ़ती है महंगाई और कालाबाज़ारी ! उन्होंने लोगो से जागरूक बनने की अपील की है और संकट की इस घड़ी में संयम बरतने  की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *