June 2, 2024

आर्य महाविधालय नूरपुर में एन एस यू आइ ने किया नई इकाई का गठन !

0

आर्य महाविधालय नूरपुर में एन एस यू आइ ने किया नई इकाई का गठन ! नूरपुर, (पंकज)
आर्य महाविद्यालय नूरपूर मे एनएसयूआई ने बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनमोल महाजन जिला महासचिव ने की । बैठक मे इकाई का गठन किया गया। नई इकाई मे अतुल शर्मा और सुरभि ठाकुर को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। पवन दिलबाग,प्रीति,शीतल को इकाई उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।साजन,पल्बी पठानिया को महासचिव, करण, रिशी, साक्षी, निताशा को सचिव वनाया गया। निखिल, विशाल छात्र प्रमुख और कनिका , शिखा को छात्रा प्रमुख वनाया गया ।अनमोल महाजन ने नई इकाई के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और साथ ही साथ छात्रहीत के लिए कार्य करने को प्रेरित किया। उन्होंने इकाई के सदस्यों से निवेदन किया कि महाविद्यालय या अपने गाँव मे यदि कोई किसी भी तरह का नशा करता है या बेचता है उसके खिलाफ निडर होकर आवाज उठायें ।इस मौके पर स्वाति, कशिका, मीनाक्षी, नीरु व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। फोटो केप्शन – जिला महासचिव अनमोल महाजन व नवनियुक्त सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *