May 2, 2025

खरीफ फसलों की स्टीक जानकारी के लिए ई-गिरदावरी अहम : डीसी

0

झज्जर / 01 सितंबर / न्यू सुपर भारत

 डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को झज्जर और बेरी तहसील के खातीवास और जहाजगढ़ गांवों के खेतों में किया ई-गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। डीसी ने कहा कि खरीफ फसलों की  ई-गिरदावरी का कार्य बेहद जरूरी है, जिसे हर हाल में निर्धारित समयावधि में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसल गिरादावरी को लेकर हरसेक एप के जरिए रियल टाईम ई-गिरावरी कराने का निर्णय लिया है। इसलिए इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरे मनोभाव से कार्य करें ताकि खरीफ फसलों का सही डेटा एकत्रित हो सके।  उन्होंने कहा कि त्रुटि रहित ई-गिरदावरी के लिए खरीफ फसलों की सही और स्टीक जानकारी के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है। 

 डीसी ने दोहराया कि फसलों की त्रुटि रहित गिरदावरी कराना  प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। ई-गिरादवरी का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है,जिसके चलते न केवल कृषि  संबंधी रिकार्ड में पारदर्शिता आएगी,साथ ही किसानों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा  ई-गिरदावरी के कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई-गिरावरी कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।          

डीसी ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि फसलों की ई-गिरदावरी के लिए खेतों में पहुंचे स्टाफ को सहयोग करें और अपनी फसल की सही जानकारी दें। फसल  का  सही डेटा एकत्रित होने पर शासन-प्रशासन को भी मंडियों में खरीद व्यवस्था करने में सहूलियत होगी और किसानों को भी कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार,तहसीलदार बेरी सृष्टि रानी,नायब तहसीलदार बेरी अशोक कुमार सहित राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *