May 18, 2024

‘जीवन में आगे बढ़ने के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सर्वोपरि’

0

हमीरपुर / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत

अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शनिवार को सुजानपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राकेश शर्मा ने की।इस अवसर पर देश और समाज के विकास में वरिष्ठ नागरिकों के योगदान की सराहना करते हुए एसडीएम ने कहा कि इनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से ही हम आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सर्वोपरि होता है। इनके सम्मान में हर वर्ष पहली अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है।  

इससे पहले तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह चंदेल ने मुख्य अतिथि, अन्य अधिकारियों तथा वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया और बुजुर्गों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चैहान ने भी अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया तथा चार बुजुर्गों 84 वर्षीय संसार चंद धीमान, 75 वर्षीय रघु राम, 80 वर्षीय गीता देवी और 96 वर्षीय मिलापो देवी को शाॅल एवं टोपी भेंट करके सम्मानित भी किया गया।समारोह में तहसीलदार डाॅ. अशोक पठानिया, अन्य अधिकारी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष तिलक राज कश्यप तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *