May 18, 2024

टौणी देवी स्कूल की  शीतल  देश भर रही में प्रथम, जीता एक लाख रूपए का इनाम 

0

हमीरपुर / 03 फरवरी / रजनीश शर्मा

स्वर्ण  जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( उत्कृष्ट) टौणी देवी की कक्षा 12 में पढने वाली शीतल ने देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर  एक लाख रुपए की राशि जीती है। शीतल ने राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद और पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के तहत “भारत में आतिथ्य शिक्षा और आतिथ्य प्रबंधन के क्षेत्र में कैरियर निर्माण में एनसीएचएम और सीटी के तहत आईएचएम की भूमिका” विषय पर पूरे भारत में प्रथम स्थान हासिल करके न केवल पाठशाला अपितु जिला हमीरपुर  के साथ साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया  है।  इसके साथ ही कक्षा +2 के दिशांत डोगरा को भी  सांत्वना पुरस्कार हासिल हुआ है । 

बच्चों के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत बने प्रधानाचार्य  रजनीश रांगड़ा ने बताया कि कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए  आयोजित इस परीक्षा में टूरिज्म के अध्यापक संदीप ठाकुर के  मार्गदर्शन में 6 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसके  मूल्यांकन के लिए पूरे देश में पांच जोन  बनाए गए थे।   इनमें  प्रथम  3 स्थान  पर रहने वाले बच्चों का केन्द्रीय मूल्यांकन दिल्ली में किया गया।

गांव छत्रैल के मुकेश और मीना की बेटी ने पाया यह मुकाम 

 अब गाँव छत्रैल के मुकेश और रीना देवी की इस  बिटिया   को 10 फरवरी को नोइडा में एक लाख रूपए और स्वर्ण पट्टिका,दिशांत को 10 हजार का इनाम  जबकि पाठशाला को भी ट्राफी एवं  स्वर्ण पट्टिका से सम्मानित किया जायेगा।  इसके साथ ही  पुरस्कार विजेताओं और स्कूल प्रतिनिधियों को दिल्ली दर्शन एवं  ताज महल और बुलंद दरवाजा भी दिखाया जायेगा । 

आज इस प्रतियोगिता  का परिणाम एवं  कार्यक्रम का निमंत्र्ण  पत्र लेकर आईएचएम हमीरपुर के विभाग प्रमुख पुनीत बंटा  स्वंय पाठशाला पहुंचे  उन्होंने इस अवसर पर सबको बधाई देते हुए कहा  कि अब गए वो ज़माने जब बच्चे सिर्फ एक तरह के कोर्स करते थे बदलते वक़्त के साथ आज की युवा पीढ़ी पारम्परिक करिअर के विकल्पों से हट कर अपनी रुचि के अनुसार कुछ नया करना चाहती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *