June 17, 2024

आईआरईडीए ने सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर , 2023-24 के लिए 4,350 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित

0

नई दिल्ली / 21 अगस्त / राजन चब्बा

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत भारत सरकार के मिनी रत्न (श्रेणी-1) उद्यम भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) ने भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ एक कार्य प्रदर्शन-आधारित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप समझौता ज्ञापन में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान आईआरईडीए द्वारा प्राप्त किये जाने वाले रणनीतिक लक्ष्य भी हैं।

समझौता ज्ञापन के अनुसार भारत सरकार ने आईआरईडीए के लिए परिचालन से राजस्व का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 4,350 करोड़ रुपये और 2024-25 के लिए 5,220 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 3,361 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 3,482 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व प्राप्त किया था।

सरकार ने एमओयू में अन्य प्रमुख प्रदर्शन मानकों को भी निर्दिष्ट किया है, जिसमें निवल संपत्ति पर लाभ, लगाई गई पूंजी पर लाभ, कुल ऋण अनुपात की शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्तियों, परिसंपत्ति टर्नओवर अनुपात और प्रति शेयर आय शामिल है।

समझौता ज्ञापन पर एमएनआरई के सचिव श्री भूपिंदर सिंह भल्ला और आईआरईडीए के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री प्रदीप कुमार दास ने 21 अगस्त, 2023 को अटल अक्षय ऊर्जा भवन, नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एमएनआरई और आईआरईडीए के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

आईआरईडीए के सीएमडी ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कंपनी के प्रदर्शन के उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड पर बल दिया, जिससे कंपनी इन महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अच्छी तरह तैयार हुई। सीएमडी ने याद दिलाया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान ऋण वितरण में 272 प्रतिशत और कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। आईआरईडीए ने विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन का प्रदर्शन करते हुए शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में उल्लेखनीय कमी प्राप्त की, जिससे वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 2.92 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 1.61 प्रतिशत हो गया। ये उपलब्धियां नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के आईआरईडीए के समर्पण को रेखांकित करती हैं।

सीएमडी ने बताया कि आईआरईडीए का लगातार उत्कृष्टता का ट्रैक रिकॉर्ड इसकी ‘उत्कृष्ट’ रेटिंग और पिछले तीन वित्तीय वर्षों में समझौता ज्ञापन के लिए प्राप्त 96 से अधिक अंकों से स्पष्ट है। कंपनी ने 21 अगस्त 2023 तक 1,55,694 करोड़ रुपये की संचयी ऋण मंजूरी और 1,05,245 करोड़ रुपये के ऋण वितरण के साथ 3,137 नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का वित्तपोषण किया है और देश में 22,061 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता वृद्धि में सहयोग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *