June 16, 2024

NDRF की Team ने M/s Mondelez India Pvt Ltd में किया आपदा प्रबंधन पर वास्तविक अभ्यास

0

सोलन / 10 मई / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के दल ने आज मैसजऱ् मोंडेलेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी में विभिन्न प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के समय त्वरित सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से अभिज्ञता अभ्यास किया।

यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने दी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि टीम द्वारा मैसजऱ् मोंडेलेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी के कर्मचारियों को फैक्टरी में मानव जनित, रसायनिक आपदाओं से निपटने के लिए वास्तविक अभ्यास करवाकर आपदा मानकों के बारे में अवगत करवाया गया।
/025 उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के लिए हर समय

रहना आवश्यक होता है। जि़ला प्रशासन सभी के सहयोग से इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। एनडीआरएफ की टीम सोलन जि़ला में विभिन्न आपदाओं के समय तैयारी को और मज़बूत बनाने के उद्देश्य से वास्तविक अभ्यास आयोजित कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह टीम मोंडेलेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 11 मई अवस्थी नर्सिंग कॉलेज नालागढ़ तथा नालागढ़ स्थित एचपीसीएल के तेल डिपो, 12 मई केप को फार्मा प्राईवेट लिमिटिड तथा माईक्रो टेक फार्मा प्राईवेट लिमिटिड, 13 मई को कण्डाघाट नागरिक अस्पताल तथा इसी दिन एनडीआरएफ की टीम दोपहर बाद उपायुक्त कार्यालय सोलन में जिला प्रशासन के साथ संक्षिप्त रूप से चर्चा करेगी जबकि 16 मई शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटिड दभोटा, बद्दी का दौरा करेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *