नवोदय स्कूल में कक्षा 11वीं में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी

फतेहाबाद / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के अध्यक्ष महावीर कौशिक ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर आवेदन करने के लिए अंतिम को बढ़ाया गया है। पात्र एवं इच्छुक विद्यार्थी अब नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए समानांतर प्रवेश 2021 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि प्रशासनिक कारणों से 31 अगस्त तक बढ़ाई दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट www.navodaya.gov.in व www.nvsadmissionclasseleven.in पर जाकर निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।