June 18, 2024

नवीन शर्मा ने उखली पंचायत में बताईं कौशल विकास निगम की योजनाएं

0

हमीरपुर / 12 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा जिला हमीरपुर की उखली पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर  में कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने उपस्थित लोगों को कौशल विकास निगम व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत करवाया। नवीन शर्मा ने कहा कौशल विकास निगम द्वारा स्वरोजगार एवं रोजगार की क्षमता को ध्यान में रख कर विभिन्न कोर्स चलाये जा रहे हैं।

जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सारा प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क प्रदान किया जाता है तथा प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं। नवीन शर्मा ने कहा कि इस  कार्यक्रम के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। नवीन शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे लोगों को जानकारी दी।  लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के चलते देश भर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की गई है।

इसी दिशा में प्रदेश की जय राम ठाकुर की सरकार ने सराहनीय प्रयास किये हैं जिसके चलते युवाओ को कौशल विकास में स्नातक करते ही रोजगार मुहैया हो जा रहा है।उन्होंने कहा कि  जागरूकता के अभाव में लोग प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते है।

शर्मा ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की सहायता ली जाएगी। इस अवसर पर भाजपा नेता आदर्शकान्त , कांता,राकेश , रमेश , नरेंद्र , प्रेम चंद , कुशम लता , राम दीन, शीला देवी सहित युवा शक्ति व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *