June 17, 2024

राष्ट्रीय स्वयं सेवक और वीहिप आई आगे ***जरूरतमंदों को वितरित 5 करेगी टन राशन

0

सुंदरनगर / 28 मार्च / राजा ठाकुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन की अनुमति से गाँव गाँव जाकर राशन  इकठ्ठा किया। युवा समाजसेवी प्रवीण ठाकुर ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते दूरदराज क्षेत्रों में गाड़ी मजदूरी करके दो वक्त की रोजी रोटी कमाने वाले लोगों की मदद के लिए लगभग 5 टन से भी ज्यादा राशन प्रशासन की मदद से वितरित किया। जिसमें आटा, चावल, दालें, तेल, हल्दी और नमक सम्मिलित हैं। ये जानकारी विश्व हिंदू परिषद कब प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा जी ने दी।

लेखराज राणा विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष।

इस अवसर पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार हरीश कुमार विशेष तौर से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *