June 17, 2024

राष्ट्रीय एकता है देश का आधार – कर्नल वानखेडे

0

ऊना / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा राजकीय महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा  योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, रेंजर्स -रोवर्स,  युवा सेवा एवं खेल विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एनएसएस के कमांडेंट कर्नल एमबी वानखेड़े द्वारा सभी उपस्थित युवाओं को शपथ राष्ट्रीय एकता की शपथ   दिला कर राष्ट्रीय एकता दिवस का महत्व भी समझाया तथा अपने कर्तव्य को समझते हुए राष्ट्रीय एकता का महत्व बताते हुए  बढ़-चढ़कर  देश की सेवा में आगे आने का अनुरोध भी किया।

 इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र उना के उपनिदेशक डॉ लाल सिंह  द्वारा  मुख्यातिथि  तथा अन्य अतिथियों व् प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा की आज सारा देश  सरदार वलभ भाई पटक के जन्म दिवस पर रन फॉर यूनिटी  तथा अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन  किया गया है। हिमाचल प्रदेश में  शपथ  मुख्या गतिविधि है उंन्होने कहा की नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा शिक्षा विभाग ,राष्ट्रीय   सेवा  योजना , राष्ट्रीय कैडेट कोर , रेंजर्स एंड  रोवर्स इकाइयों  तथा युवा संस्थाओं के सहयोग से 123  स्थानों पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया 

सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस क्यों मनाया जाता है तथा इसका उद्देश्य क्या है  पर प्रकाश डालते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र को दिए गई योगदान पर चर्चा की गई। इस अवसर राजकीय महाविद्यालय ऊना  के  प्राचार्य  डॉ सत्यदेव भारद्वाज, एनएसएस  के प्रोग्राम  ऑफिसर राजेंद्र  शर्मा व् प्रोमिला,   प्रोफसेर  शिव कुमार, चंद्रमोहन  शर्मा जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, आकाश भरद्वाज  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *