May 18, 2024

राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव सुजानपुर में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने बेबी शो का किया आयोजन

0

सुजानपुर / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत

राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव सुजानपुर में आज स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने संयुक्त रूप से मेला समिति के सहयोग से बेबी शो का आयोजन किया।
 इस बेबी शो को किड्स क्रेच एंड प्ले वे हाउस सुजानपुर टिहरा द्वारा प्रायोजित किया गया। उपमंडल अधिकारी सुजानपुर की अध्यक्षता में आयोजित इस शो में सीएमओ डॉ आरके अग्निहोत्री, सी0डी0 पी0 ओ0 सुजानपुर कुलदीप चौहान, बीएमओ  डा. राजकुमार विशेष रूप से शामिल रहे।

 इस प्रतियोगिता में एक वर्ष तक के 19 बच्चों, एक सेतीन वर्ष के 45 और 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग में 45 बच्चों की उपस्थिति उनके माता पिता द्वारा करवाई गई।निर्णायक मंडल में डा.शैंकी व डा.अतुला (बाल रोग विशेषज्ञ) अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहीं।

उन्होंने बच्चों की स्वास्थ्य, स्वच्छता, सहित अन्य प्रतिभाओं का विस्तृत अवलोकन किया। इस प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप 0-1 वर्ष आयु वर्ग में अन्वय को प्रथम, अथर्व को द्वितीय व सनिक्षा को तृतीय पुरस्कार मिला। 1 से 3 वर्ष आयु वर्ग में मान्या, प्राशी व अवियुक्त को क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय आंका गया। 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग में युवांश, शिवांश व कृतिका को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आंका गया।

इन सभी विजेताओं के साथ -साथ अन्य प्रतिभागियों को सीएमओ डॉ आरके अग्निहोत्री ने पुरस्कृत किया।इस अवसर पर किड्स क्रेच एंड प्ले वे हाउस की निदेशक पूजा ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के जन सूचना व सम्प्रेक्षण अधिकारी सुरेश शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षक यशपाल शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जोगिंदर सिंह, अजय जगोता, सविता कुमारी, सुमन लता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता कृष्णा ठाकुर, सचिन सोनी, अंकुश शर्मा, संजीत कुमार और अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *