June 17, 2024

कफ्र्यू के उपरांत बढ़े सब्जियों के दामों से लोग नंगल के लोग परेशान ***उपमंडल नंगल में 50 रूपये किलो बिका कद्दू ****प्रशासन द्वारा जारी रेट लिस्ट में कटिंग करते पकड़े गए तो होगी कड़ी कारवाई:—सोनाली गिरी (उपायुक्त)

0

सब्जियों का दृश्य

रेट लिस्ट में की गई कटिंग का चित्र

नंगल, 30 मार्च (कर्ण चोपड़ा):

कोरोना वायरस के कारण देश के साथ साथ नंगल में भी हुए लॉक डाउन के उपरांत लगे कफ्र्यू के बाद लोग घरों में बंद है और जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहे है तो घरों में रखा सामान खत्म होते जा रहा है और दुसरी और महगाई भी धीरे धीरे रफतार पकडऩे लगी है।                       लोगों को खाने पीने की चीजों की कोई दिक्कते पेश ना आए इसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम तो किए जा रहे है लेकिन बढ़ती महगाई की मार जनता को ही झेलनी पड़ रही है।प्रशासन द्वारा गली मोहल्लों में सब्जी मुहैया करवाने के उदेश्य से कुछ सब्जी विक्रेताओं को चायन किया है और हर सब्जी की रेट लिस्ट जारी की जा रही है लेकिन लोगों की माने जो इन सब्जी विक्रेताओं के पास रेट लिस्ट होती है उस में तय दरों में कटिंग कर रेट बढ़ा दिए होते है और पूछने पर यह लोग बहस करने लगते है। इसमें भी घप्पले वाजी हो रही है।प्रशासन द्वारा कद्दू व चप्पन कद्दू की दरों में 20 रूपए किलों का फर्क है लेकिन मार्केट कमेटी के अधिकारियों की नलायकी कहें यां मिली भुगत कही चप्पन कद्दू का जिक्र ना होने के चलते कद्दू को भी 50 रूपये किलों बेचा जा रहा है जबकि कद्दू का रेट बेचने के लिए 30 रूपये तय किया गया था।

क्या कहा मार्केट कमेटी के इंसपेक्टर ने:—-

जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु मार्केट कमेटी के इंसपेक्टर मलकीयत सिंह से सम्पर्क किया गया तो उन्होने कहा कि किसानों की और से कम सब्जी आने के कारण सब्जियों के दरों में बृद्धि हुई है लेकिन आज से सभी सब्जियों की सप्लाई दिल्ली से होने जा रही है और दिल्ली से सब्जियां आने के बाद इनके दामों में गिरावट आ जाएगी।उन्होने कहा कि विभाग के कर्मियों से दोनों जगह कद्दू लिखे जाने पर कद्दू लोगों को 50 रूपये किलो खरीदना पड़ा इसके लिए खेद है जबकि कद्दू का रेट 30 और चप्पन कद्दू का 50 रूपये तय हुआ था।

जानकारी देते उपयुक्त रूपनगर सोनाली गिरी

क्या कहा डीसी रूपनगर ने:—

प्रशासन द्वारा जारी सब्जियों की रेट लिस्ट में आ रही कटिंग की शिकायतों पर उपायुक्त रूपनगर सोनाली गिरी ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा जारी लिस्ट पर मोहर लगने के उपरांत कोई कटिंग करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *