June 17, 2024

उपमंडल नंगल में देश के प्रधानमंत्री के अह्वान पर ‘जनता कर्फ्यू’ को मिला भरपूर समर्थन

0

*समस्त बाजार रहे पूरी तरह बंद, सड़कों पर छाया छनाटा

नंगल / 22 मार्च / कर्ण चोपड़ा

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देश केप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अह्वान पर आज ‘जनता कर्फ्यू’ काअसर पूरी तरह देखने को मिला।आज उपमंडल नंगल के शहरी व ग्रामीणक्षेत्रों के लोगों ने जनता कफ्र्यू का पालन करते हुए घरों में ही रहनेमें बेहतरी समझी और शाम पांच बजे लोगों ने यहा अपने अपने घरों के मुख्यद्वार पर खड़े हो कर थालियों व खड़काले बजा कर कोरोना वायरस केबावजूद अपनी डयूटी ईमानदारी से निभाने वाले डाक्टरों,पुलिस कर्मियों वप्रेस से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया जैसे प्रधानमंत्री ने देश की जनतासे अह्वान किया था।                              

आज जनता कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र के सभी व्यपारिक संस्थान बंद रहे, हलाकि रोजमर्रा का सामान बेचने व दवाई विक्रेताओं को इस कफ्र्यू से छूट दी गई थी लेकिन बावजूद इसके हर तरह की दुकाने बंद रही।सड़कों पर पूरी तरह छनाटाछाया हुआ था। नंगल का प्रवेश द्वारा कहे जाने वाले एमपी कोठी क्षेत्र सेलेकर हिमाचल के प्रवेश द्वारा मैहतपुर तक ना किसी वाहन की आहटसुनाई दे रही थी और ना ही सड़क पर आने जाने वाला कोई राहगीरनजर आ रहा था।

क्या कहा डा.अशोक शर्मा ने

डा.अशोक शर्मा ने पंजाब सरकार द्वारा पंजाब को ३१ मार्च तकलॉक डाउन करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार के इसनिर्णय से इस वायरस को फैलने से रोकने में बहुत मदद मिलेगी अब यह प्रदेशवासियों की जिम्मेदारीहै कि वह सरकार के निर्णय को कहां तक सफल बनाते है।क्या कहा सिवल सर्जन रूपनगरने:—सिवल सर्जन रूपनगर ने डा.एचएन शर्मा ने प्रदेश वासियों से ना डरनेकी अपील करते हुए कहा कि डरने से नही सतर्क रहने से इस वायरस कामुकाबला होगा।उन्होने कहा कि आम जनता से अपील करता हूं कि किसी सेहाथ ना मिलाए,गले ना मिले और कम से कम एक मीटर की दूरी बनाएरखे।उन्होने कहा कि मास्क लगा कर रखे व अपने हाथ बार बार धौतेरहे।

फोटो-२२ एनजीएल०१-हर समयव्यस्त रहने वाले नंगल डैंम का दृश्य(छाया-अशोक चोपड़ा)

फोटो-२२ एनजीएल०२-अड्डामार्केट से मेन मार्केट की और जाने वाले मुख्य मार्ग पर छाए छनाटे कादृश्य(छाया-अशोक चोपड़ा)

फोटो-२२ एनजीएल०३-थानाप्रभारी पवन चौधरी के नेतृत्व में डयूटी निभाते पुलिस जवान(छाया-अशोकचोपड़ा)

फोटो-२२एनजीएल०४-डा.अशोक शर्मा

फोटो-२२ एनजीएल०५-सिवलसर्जन डा एचएन शर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *