June 17, 2024

नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत तहसील बद्दी में रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहित की गई भूमि मालिकों के लिए 5 जुलाई 2021 को की जाएगी एक बैठक

0

नालागढ़ / 2 जुलाई / न्यू सुपर भारत

नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत तहसील बद्दी में रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहित की गई भूमि मालिकों के लिए 5 जुलाई 2021 को प्रातः 11:00 बजे निमंत्रण पैलेस बद्दी में एक बैठक की जाएगी। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही इस बैठक में रेलवे लाइन निर्माण के लिए अर्जित की गई भूमि मालिकों से मुआवजा राशि भुगतान के संबंध में वार्तालाप की जाएगी। यह जानकारी तहसीलदार बद्दी मुकेश कुमार शर्मा ने दी है।

उन्होंने बताया कि गांव केदुबाल, लंडेबाल, बद्दी, शीतलपुर, कल्याणपुर, चक जंगी, बिल्लांवाली गुजरां, संडोली,सूरजमाजरा लबाना तथा हरिपुर संडोली नामक गांव में रेलवे लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहित की गई है।

तहसीलदार बद्दी ने बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप के दृष्टिगत भूमि मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने गांव में पंचायती राज संस्थाओं के किसी एक प्रतिनिधि की अध्यक्षता में अधिकतम 10 सदस्यीय कमेटी का गठन कर इस बैठक में भाग लें ताकि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *