June 16, 2024

विकास खण्ड नालागढ़ में पंचायत चुनावों के तीसरे व अंतिम चरण में हुआ 87.81 प्रतिशत मतदान

0

नालागढ़ / 21 जनवरी / राजन चब्बा

विकास खण्ड नालागढ़ में पंचायत चुनावों के तीसरे व अंतिम चरण में 87.81 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण की 25 ग्राम पंचायतों के 179 वार्डो में 41274 मतदाता थे जिनमें से 18327 पुरुषों व 17911 महिलाओं सहित कुल 36238 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि ग्राम पंचायत जयनगर में 87.60 प्रतिशत, ग्राम पंचायत कोहू में 92.15 प्रतिशत, ग्राम पंचायत चमदार में 87.65 प्रतिशत, ग्राम पंचायत भियूंखरी में 91.93 प्रतिशत, ग्राम पंचायत कुंडलू में 86.61 प्रतिशत, ग्राम पंचायत बधोखरी में 84.16 प्रतिशत, ग्राम पंचायत बायला में 87.87 प्रतिशत, ग्राम पंचायत मानपुरा में 89.28 प्रतिशत, ग्राम पंचायत चड़ोग में 89.84 प्रतिशत, ग्राम पंचायत बाह में 89.37 प्रतिशत, ग्राम पंचायत मल्हैनी में 86.61 प्रतिशत,  ग्राम पंचायत बरूना में 86.59 प्रतिशत, ग्राम पंचायत मितियां में 92.17 प्रतिशत, ग्राम पंचायत सौड़ी में 87.49 प्रतिशत, ग्राम पंचायत बैरछा में 87.90 प्रतिशत, ग्राम पंचायत माजरा में 88.34 प्रतिशत, ग्राम पंचायत जोघों में 91.84 प्रतिशत, ग्राम पंचायत लोधी माजरा में 94.34 प्रतिशत, ग्राम पंचायत गुल्लरवाला में 88.20 प्रतिशत, ग्राम पंचायत गोल जमाला में 89.70 प्रतिशत, ग्राम पंचायत कृपालपुर में 78.08 प्रतिशत,  ग्राम पंचायत किशनपुरा में 91.06 प्रतिशत, ग्राम पंचायत दभोटा में 84.90 प्रतिशत, ग्राम पंचायत भोगपुर में 88.54 प्रतिशत, तथा ग्राम पंचायत खिलियां में 88.56 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत लोधी माजरा में सर्वाधिक 94.34% मतदान हुआ जबकि ग्राम पंचायत कृपालपुर में सबसे कम 78.08 प्रतिशत मतदान हुआ।

एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि विकासखंड नालागढ़ में पंचायती राज चुनावों के प्रत्येक चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला तथा प्रत्येक आयु वर्ग के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महाकुंभ में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि तीसरे व अंतिम चरण में पूर्व दो चरणों की अपेक्षा और अधिक मतदान हुआ। उल्लेखनीय है कि विकास खंड नालागढ़ में पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के दौरान 26 ग्राम पंचायतों में 86.24 प्रतिशत तथा दूसरे चरण में 26 ग्राम पंचायतों में 85.96 प्रतिशत मतदान हुआ है।महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था सहित सभी स्थानों पर मतदान प्रक्रिया पूर्णतया सामान्य रही। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के अनुरूप  दिशानिर्देशों का पालन किया गया। प्रत्येक मतदान केंद्र पर हैंड सैनिटाइजर सहित मतदाताओं के शारीरिक तापमान को नापने की पूर्ण व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनावों के दौरान विकास खंड नालागड़ में बीडीसी के 40 वार्डों तथा जिला परिषद सदस्य के 7 वार्डों लिए हुए मतदान की मतगणना 22 जनवरी 2021 को प्रातः 8:00 बजे राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *