June 17, 2024

एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपमंडल के निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने लिया भाग ।

0

नालागढ़ / 04 दिसंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ,नालागढ़ उपमंडल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया। एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपमंडल के निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महेंद्र पाल गुर्जर ने निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों को वताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों तथा सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए प्रशासन प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश अनुसार निरंतर कड़े कदम उठा रहा है।उन्होंने यूनियन के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की बसों में कोविड-19 के दृष्टिगत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां न बिठाएं। उन्होंने कहा कि बस ऑपरेटर यह भी सुनिश्चित करें कि बस के अंदर सभी सवारियों द्वारा मास्क पहना गया है। उन्होंने  निजी बस ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिए कि वे बसों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही रोकें तथा बस की बाईं तरफ के टायर सड़क से बाहर उतार कर खड़ा करें ताकि सड़क मार्ग पर यातायात व्यवस्था बाधित न हो।महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि आज की बैठक में बस ऑपरेटरों को दी गई हिदायतों की उल्लंघन करने पर संबंधित बस की आरसी तथा वाहन चालक का लाइसेंस 3 महीने के लिए निरस्त किया जाएगा। महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि उद्योगों द्वारा अपने कर्मचारियों की परिवहन सुविधा के लिए इस्तेमाल की जा रही बसों में भी इन आदेशों की अनुपालना को सुनिश्चित किया जायेगा तथा अवहेलना करने पर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।बैठक में बस ऑपरेटर यूनियंस के उपाध्यक्ष अरुण चंदेल ने इस संदर्भ में बस ऑपरेटरों एवं चालकों को आ रही कठिनाइयों के बारे में भी एसडीम नालागढ़ को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि बीबीएन क्षेत्र के अधिकतम बस पड़ावों पर अवैध रूप से रेहड़ी फड़ी तथा खोखे इत्यादि स्थापित किए गए हैं इसके अतिरिक्त मुख्यत बीबीएन क्षेत्र में निर्धारित बस स्टॉपेज वाली जगहों पर अक्सर अवैध रूप से गाड़ियां पार्क कर दी जाती हैं,जिस कारण से वहां पर बस चालकों को बसें रोकने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बीबीएन क्षेत्र के सीमावर्ती राज्यों से अवैध रूप से पिकअप तथा ट्रैक्टर ट्राली इत्यादि मालवाहक वाहनों में असंख्य मजदूरों को रोजाना लाया जाता है जिस कारण बस ऑपरेटरों को वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ता है। बस ऑपरेटर यूनियन की इन मांगों के विषय में एसडीम नालागढ़ ने बताया कि जिला पुलिस बद्दी की सहायता से 1 सप्ताह के अंदर उपमंडल के  विभिन्न क्षेत्रों में बस स्टॉपेज के समीप अवैध रूप से स्थापित किए गए रेडी फड़ी तथा खोखों को हटाया जाएगा तथा मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ भी पुलिस की सहायता से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।बैठक में बस ऑपरेटर यूनियन (बीबीएन) के महासचिव मनोज राणा, उपाध्यक्ष अरुण चंदेल, संयुक्त सचिव बलराम मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश, सदस्य प्रदीप ठाकुर, तरसेम चौधरी तथा बलराज चोपड़ा इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *