June 17, 2024

नालागढ़ में डेमोक्रेसी वैन को रवाना

0

नालागढ़ / 18 नवंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

मिनी सचिवालय परिसर नालागढ़ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में 51- नालागढ़ तथा 52-दून विधानसभा क्षेत्रों के निवासियों को मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करने, नाम हटाने तथा प्रविष्ट विशिष्टयों की शुद्धि के संदर्भ में जागरूक करने के उद्देश्य से एक डेमोक्रेसी वैन को रवाना किया गया।  एसडीएम नालागढ़गढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने सर्वप्रथम रिबन काटकर इस डेमोक्रेसी वैन का विधिवत शुभारंभ किया तत्पश्चात इसे हरी झंडी दिखाकर आज 52 – दून विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इस डेमोक्रेसी वैन द्वारा 18 नवम्बर को दून विधानसभा क्षेत्र के बागबानियां, किशनपुरा, गुरुमाजरा, लेही, मक्खनुमाजरा, बद्दी, दासोमाजरा, बरोटी वाला, कोटी, चनोल, वहमडी, बांध, साईं तथा ढकराना इत्यादि क्षेत्रों में क्षेत्रवासियों को मताधिकार के संबंध में जागरूक व प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को इस डेमोक्रेसी वैन द्वारा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नानोवाल, दभोटा, रतयोड, कश्मीरपुर, टिकरी, सकेडी, मल्हैनी, कुंडलु, साईं चड़ोग, धर्माना, रामशहर, डरोली तथा वारियां इत्यादि क्षेत्रों में इलाका निवासियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश द्वारा उपलब्ध करवाई गई इस मतदाता जागरूकता वैन द्वारा ध्वनि प्रसार उपकरणों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा तथा विभिन्न स्थानों पर इस विषय में प्रचार सामग्री भी वितरित की जाएगी। एसडीम नालागढ़ ने बताया कि 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *