June 16, 2024

विकासकार्यों का निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए अधिकारियों का आपसी समन्वय जरूरी: सतपाल सत्ती

0

ऊना / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

विकासकार्यों का निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए अधिकारियों का आपस में तालमेल होना अवश्यक है। यह वक्तव्य छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज यहां जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा हेतु बुलाई गई जिला अधिकारियों की बैठक में कहा।

उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मिनी सचिवालय, आईटीआई, कालेज भवन इत्यादि कई निर्माण कार्य पूर्णता के अंतिम पड़ाव पर हैं लेकिन बिजली, पानी व अन्य व्यवस्था समय पर नहीं हो पाई है जिसका कारण अधिकारियों का आपसी तालमेल न होना है। इसके अलावा दस्तावेजी औपचारिक्ताएं में विलम्ब होने का कारण भी अधिकारियों की उदासीनता है।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए।

सत्ती ने कहा कि पीजीआई सेटेलाइट केन्द्र के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए तथा सम्बन्धित औपचारिक्ताओं की प्रगति पर अधिकारी स्वयं रुचि दर्शाएं ताकि समय पर इस परियोजना को पूरा किया जा सके।

बैठक में डीसी ऊना राघव शर्मा, एसई पीडब्ल्यू डी जीएस राणा, एक्सियन राजेश शर्मा,  सीएमओ मंजू बैहल, एसडीएम निधि पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *