सांसद Naib Singh Saini ने Prime minister को भेंट किया श्रीकृष्ण अर्जुन रथ

नारायणगढ़/ 4 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
सांसद नायब सिंह सैनी ने आज परिवार सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की ओर उन्हें धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की पहचान के रूप में श्रीकृष्ण अर्जुन रथ भेंट किया। इस दौरान सांसद नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी सहित दोनों बच्चे भी मौजूद रहे।
सोमवार को नई दिल्ली संसद भवन में सांसद नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले और हरियाणा एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के लोगों के मन की भावनाओं को भी प्रधानमंत्री के समक्ष रखा। अपनी इस मुलाकात के दौरान सांसद ने कुरुक्षेत्र लोक सभा क्षेत्र के साथ साथ हरियाणा से सम्बंधित हर पहलू को रखा।
इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सांसद नायब सैनी व परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत में उनका कुशलक्षेम जाना और बच्चों से उनकी शिक्षा से सम्बंधित बातचीत की ओर मन लगाकर पढ़ाई करने व जीवन मे आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।