May 2, 2025

मोटसाईकल और टीपर की टक्कर से एक आदमी की मौत

0


नंगलभुर 24 सितंम्बर (विकास) आज मोहटली रैम्प के पास मोटसाईकल और टीपर की टक्कर से एक आदमी की मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार डमटाल ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी कुलभूषण गुलेरिया ने बताया कि 9 बजे के करीब भगांला से पठानकोट की तरफ आ रहा मोटसाईकल नबर पीबी 07ए वाई 4094 जोकि दीपक कुमार और उसका भाई कोमस पुत्र तरसेम लाल निवासी भंगाला जिला होशियारपुर ( पंजाब) जोकि भंगाला से पठानकोट कमेटी घर जा रहे थे गलत दिशा की तरफ से आ रहा टीपर जिसका नबर पी बी 06एल 8650 ने जोरदार टक्कर मार दिया जोकि दोनो भाईयो को चोटे लग गई है पुलिस के सहयोग ने पठानकोट हस्पताल पंहुचाये गये है  सिवल हस्पताल मे दीपक ने दम तोड़ दिया है जिसकी मौत हो गई है टीपर चालक मौके से फरार हो गया है पुलिस ने दोनो वाहनो को कब्जे मे ले लिया है डमटाल पुलिस थाना मे केस दर्ज कर लिया है लाश का पोस्टार्मटम के लिऐ भेज दिया है आगे तफशीश जारी है लोगो मे भारी रोष सिवल हस्पताल पठानकोट के खिलाफ नारे मारी लाश को सड़क पर रख डाकटर के खिलाफ रोष करते हुऐ कमेटी घर के लोग

फोटो 1 लड़के के शव के साथ धरना देते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *