June 17, 2024

विधायक राकेश पठानिया ने मानवता की सेवा में पेश की मिसाल

0

विधायक द्वारा जरूरतमंद लोगो के लिए रखा राशन !

*बिना भेदभाव के हर जरूरत मंद के घर पहुंचा रहे राशन

नूरपुर / 26 मार्च / पंकज    

नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने मानवता की सेवा में मिसाल कायम करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पहल की है। विधायक ने अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम में विधायक ने आटा, चावल व दालों का भंडारण किया है। विधायक राकेश पठानिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि कर्फ्यू के कारण या अन्य किसी कारण से कोई परिवार राशन खरीदने में असमर्थ है या जिन लोगों के पास खाद्य सामग्री नहीं है वह विधायक के हेल्पलाइन नंबर 94180-2013, 98167-20001 या 98168-69105 पर संपर्क कर सकते हैं। जरूरतमंद लोगों के घर द्वार पर खाद्य सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

विधायक ने कहा कि वह अपनी तरफ से जरूरतमंद परिवारों को 10 किलो आटा, पांच किलो चावल, एक-एक किलो की तीन दालें व साबुन की तीन टिकिया एक लीटर सरसों का तेल एक किलो नमक उपलब्ध करवा रहे है ! विधायक ने बताया की उन्होंने अपनी विधायक निधि से 25 हजार सेनेटाइजर व मास्क मंगवाए हैं, जिनका भी जल्द ही वितरण शुरू किया जाएगा। विधायक ने कहा की संकट की इस घड़ी में वह लोगो के हर सुख दुःख में साथ हैं! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *