June 17, 2024

कोरोना वायरस से प्रभावितों के लिए विधायक ने दान की एक माह की सैलरी

0

*सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने की पहल

सुंदरनगर / 25 मार्च / राजा ठाकुर

वैश्विक करोना महामारी के चलते जहां पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीमारी से भारत भी हालात ठीक नहीं है और हिमाचल में भी इस महामारी के रोकथाम के लिए हिमाचल सरकार ने कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए कोविड 19 कोरोना वायरस महामारी के चलते सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जमवाल ने अपनी प्रथम पहल के साथ 1 माह का वेतन कोविड 19 सॉलिडेरिटी रेस्पॉन्स फंड में दान किया है ताकि इस संक्रमण से प्रभावितों के लिए राहत प्रदान की जा सके।  

इस फंड में सुंदर नगर के लोकप्रिय युवा एवं जुझारू विधायक राकेश जमवाल ने अपनी 1 महीने की सैलरी को देने का ऐलान किया है । राकेश जमवाल का कहना है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अन्य दलों के नेता विधायक और मंत्री भी इस पहल में जुड़े और हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से जो दिशा निर्देश जनहित में दिए जा रहे हैं । उनका अनुसरण करें और आम जनता भी स्वयं संयम में रहे और प्रदेश सरकार जिला प्रशासन पुलिस विभाग का सहयोग करें और अपने घरों में ही सुरक्षित रहें ताकि इस महामारी के नियंत्रण को लेकर समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *