June 2, 2024

मिनी सचिबालय ब सिबिल कोर्ट मार्ग उखड़ा ,सभी परेशान ।

0

फतेहपुर / 22 नवम्बर / रीता ठाकुर

उपमंडल ज्वाली के तहत पड़ते एसडीएम ब सिबिल कोर्ट को जाने बाले मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि न्याय पाने की उम्मीद में जा रहे लोगों को पहले ही झटके लग जाते हैं ।बता दें जहां उपरोक्त मार्ग एसडीएम ब सिबिल कोर्ट को जाता है तो वहीं इसी मार्ग से होकर मिनी सचिबालय में बैठने बाले सभी अधिकारी ,कर्मचारी ब फरियादी गुजरते हैं ।जो सब उखड़े मार्ग कारण परेशानी झेलने को बिबश हैं ।कोर्ट कम्पलैक्श में बैठने बाले लोगों ब आम जनता ने बिभाग से गुहार लगाई है कि जनहित Kओ ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मात्र 300 या 400 मीटर मार्ग पर नए सिरे से तारकोल डाली जाए ।ताकि  उपरोक्त कार्यलयों ब न्यायलय में जाने बाले बाहन चालकों ,अधिकारियों ,कर्मचारियों ब आम लोगो को राहत मिल सके ।


 फोटो कैप्शन -मिनी सचिबालय ब न्यायलय परिसर को जाने बाले मार्ग की खस्ताहालत ब्यान करता चित्र  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *