एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना का लाभ उठाएं प्रवासी लोग : डीसी

हमीरपुर / 28 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा है कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिला हमीरपुर में भी ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना आरंभ कर दी है। प्रवासी श्रमिकों सहित सभी लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत चयनित लाभार्थी परिवार देश के किसी भी राज्य या क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकान से ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना के तहत राशन प्राप्त कर सकते हैं। वे अपनी सुविधा के अनुसार उचित मूल्य की दुकान पर जाकर केवल राशनकार्ड और आधार नंबर दिखाकर तथा पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर या आधार ओटीपी नंबर के आधार पर राशन ले सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना में प्रवासी लोगों के परिवार के अन्य सदस्यों को शेष राशन अपने मूल स्थान पर लेने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला हमीरपुर में अगर किसी पात्र व्यक्ति को राशन लेने में कोई दिक्कत आ रही है तो वह विभाग के टॉल फ्री नंबर 1967 पर संपर्क कर सकता है। विभाग के जिला नियंत्रक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222335 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर भी संबंधित निरीक्षकों के हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। नादौन के उपभोक्ता मोबाइल नंबर 94181-73762, भोरंज के 70180-28626, हमीरपुर 94186-03281, सुजानपुर 88947-61768, बिझड़ी 82195-76366 और बमसन के उपभोक्ता 70187-19725 पर संपर्क कर सकते हैं।
देबश्वेता बनिक ने बताया कि ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना के तहत मोबाइल ऐप ‘मेरा राशन’ के माध्यम से भी उचित मूल्य की दुकानों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने सभी पात्र लोगों से इस योजना लाभ उठाने की अपील की है।