एमआई काडा विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लेकर गांव बलियाला में विशेष कैंप का आयोजन

टोहाना / 05 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त महावीर कौशिक के निर्देशानुसार एमआई काडा विभाग द्वारा किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में विभाग द्वारा जिला के गांव बलियाला में विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में एमआई काडा विभाग के जेई पियूष गर्ग, सौरभ यादव, सुनील कुमार ने किसानों को विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने किसानों को सूक्ष्म सिंचाई की फव्वारा विधि, टपका सिंचाई व टैंको पर दी जा रही सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।