June 16, 2024

उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

फतेहाबाद / 05 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय परिसर में बनाए गए ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस गार्द, डयूटी रजिस्टर, अग्निश्मक यंत्रों, सीसीटीवी कैमरा, बिजली इत्यादि अन्य बिन्दुओं की जांच की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक महीने की 5 तारीख तक ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है। उपायुक्त ने यह भी बताया की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक तिमाही में ईवीएम वेयरहाउस को खोलकर उसके अन्दर की स्थिति का जायजा लिया जाता है। उन्होंने बताया कि ईवीएम वेयरहाउस की चैकिंग में सभी चीजें व्यवस्थित पाई गई।

इस मौके पर निर्वाचन उप तहसीलदार राज कुमार, डीईओ सुनील कुमार, पंचायती राज विभाग के जेई अजय कुमार, लोक निर्माण विभाग के जेई जसवंत, एएसआई शलिन्द्र कुमार, रमेश कुमार, लखविन्द्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *