June 2, 2024

लोक परंपरा बाल उत्सव भेड़े का मेला 17 सितंबर को ****जय इंद्रु नाग मंदिर सेवा समिति ने की कमेटियां गठित ****पारंपरिक खेले, लोक गायन, भजन संध्या व खेलपात्र होगा आयोजित ।

0


धर्मशाला / बिक्रम


खनियारा जय इंद्रु नाग मंदिर सेवा समिति की ओर से लोक परंपरा-बाल उत्सव भेड़े के मेले का आयोजन सायर पर्व पर 17 सितंबर को किया जा रहा है। इस मेले के दौरान पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके चलते पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ लोक गायन व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष नीरज कुमार व्यास ने पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मेले में पारंपरिक खेलों में पिट्ठू, पांच गिïिट्टयां, सुंदरटापू, चित्रकला, नशे पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा लोक गायन स्पर्धा का भी आयोजन होगा। इसी दिन इंद्रु नाग देवता की छड़ी पटोला मैदान पहुंचेगी और खेलपात्र का भी आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न तरह की कमेटियों का गठन किया गया है।
जिसमें पूजा कमेटी, प्रभारी कैप्टन शिव राज थापा व सदस्य कैप्टन जगदीश चंद व नितिन कुमार, मैदान मार्किंग व टेंट प्रप्रेशन प्रभारी कैप्टन प्रशोत्तम दाडऩू व सदस्य पुरुषोत्तम लाल, प्रशोत्तम कपूर, लव कुमार व शिव राज थापा, स्पोट्र्स कमेटी प्रभारी रमेश मस्ताना, सदस्य अनिल खरोटिया, नितिन कुमार, शुभकरण जोनी, सुरेश कुमार, प्रशोत्तम कपूर व कमलेश कपूर शामिल है।
लोक गायन स्पर्धा कमेटी प्रभारी राजेश कुमार हैप्पी, सदस्य ऋषि कुमार, राजेश गोरा, सुधीर धीरू, सुरेंद्र कुमार, पुरस्कार वितरण कमेटी रमेश मस्ताना व राजेश हैप्पी, मुख्यातिथि स्वागत कमेटी अध्यक्ष नीरज कुमार व कौर कमेटी, रसोई, जलपान व प्रसाद कमेटी प्रभारी लव कुमार छेत्री, सदस्य संजय भïट्ट, सतीश जोश, प्रशोत्तम लाल, किशोरी कपूर, तेज राम शामिल हैं।
टीम पंजीकरण कमेटी प्रभारी कैप्टन प्रशोत्तम दाडऩू, कैप्टन शिव राज थापा व राजेंद्र कुमार हिप्पी शामिल हैं।
मेले का स्तर हर साल बढ़ रहा है। इस बार मेले में 6 आश्रमों के बच्चों सहित विभिन्न स्कूलों व महिला मंडलों की भागीदारी होने जा रही है। मेले के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों का भी सहयोग मिल रहा है। विभिन्न संस्थाएं इस मेले में शोभा बढ़ाएंगी।
इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन प्रशोत्तम चंद, उपाध्यक्ष लव कुमार छेत्री, प्रशोत्तम चंद, किशोरी कपूर, महासचिव रमेश मस्ताना, कोषाध्यक्ष शिवराज थापा आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *