June 16, 2024

समूरकलां में 16 अप्रैल को लगेगा मैगा चिकित्सा शिविर

0

ऊना / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

ऊना के नजदीक समूरकलां में स्थित कला केन्द्र में 16 अप्रैल को मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रयास सोसाइटी के तत्वाधान में एक मैगा चिकित्सा शिविर का आयेाजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न रोगों के 30 चिकित्सा विशेषज्ञ लोगों की विभिन्न बीमारियों की निःशुल्क जांच करेंगे।

यह जानकारी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन व मत्स्य मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने ंआज ज़िला मुख्यालय पर शिविर की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारियों के साथ बैठक की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

इस चिकित्सा शिविर में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष अतिथि होंगे।  वीरेन्द्र कंवर ने निर्देश दिये कि ऊना बस अड्डा से समूरकलां तक रोगियों को आने जाने के लिए दो एचआरटीसी बसें लगाई जाएं। इसके अलावा कला केन्द्र भवन में बिजली, पानी इत्यादि सुविधाओं को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाए।

 किन बीमारियों के विशेषज्ञ होंगे शामिल वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि इस शिविर में एम्स और पीजीई अस्पतालों के अलावा कई जाने माने निजी अस्पतालों के 30 विशेषज्ञ चिकित्सा लोगों की जांच करेंगे। एम्ज बिलासपुर से मैडिसन, गाइनीकोलोजिस्ट, पीडियाट्रिक्स व ईएनटी, ललित गांधी कैंसर फाउंडेशन से ब्रैस्ट कैंसर, सर्वाइकल, प्रोस्ट्रेट कैंसर, ल्यूकीमिया, लंग एण्ड ब्रोंकस कैंसर, ओरल कैंसर के चिकित्सक होंगे जिनके साथ मैमोग्राफी मशीन, बायोप्सी मशीन, एक्सरे, पैथ लैब की सुविधा भी होगी।

वल्र्ड कालेज आॅफ मैडिकल साइंस एण्ड रिसर्च से थाइराइड, कोक्यिर इंपलांट सर्जन, प्रो. आॅफ जर्नल एण्ड गैस्ट्रो सर्जरी, न्यूरोसाइकैट्रिस्ट, चाइल्ड एण्ड एडोल्सेंट साइकैट्रिस्ट, डरमैटोलाॅजी एण्ड कोसमैटोलाॅजी, आॅफथैल्मोलाॅजी कैट्रक्ट एण्ड ग्लूकोमा विशेषज्ञ, आर्थोपैडिक्स एण्ड स्पाइन सर्जरी, पीडियाट्रिक्स एण्ड न्यलैटोलाॅजी, जनरल मैडिसन एण्ड कार्डियोलाॅजी, डेंटल एण्ड ओरल केयर व साइकोथैरेपिस्ट एण्ड ड्राइनीडलिंग, टैगोर इंटरनेशनल से ईसीजी, बल्ड शूगर सहित हृदय रोग जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इसके अतिरिक्त टांडा मैडिकल कालेज और स्थानीय अस्पताल से भी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके अलावा संस्था की ओर से निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान करने की व्यवस्था भी की गई है। बैठक में डीसी ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सिंह ठाकुर, प्रयास सोसाइटी से ललित खत्री, सीएमओ मंजू बैहल, आरएम एचआरटीसी दर्शन सिंह, एसडीएम निधि पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *