June 16, 2024

स्वच्छ भारत मिशन पर बैठक आयोजित

0

मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण आजीविका मिशन योजनाओं पर की चर्चा

विकास कार्याें को गुणवत्तापूर्वक व निर्धारित समय में पूरा करें: नीलम

ऊना / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत

डीआरडीए के माध्यम से संचालित विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक व निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। यह निर्देश जिला परिषद् अध्यक्षा नीलम कुमारी ने आज यहां जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर भिजवाने, समायोजन करवाने के साथ-साथ मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिश्न आदि योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाई जाए। 

नीलम ने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक जिला में 30 करोड़ 60 लाख रूपये की राशि व्यय करके 14 लाख 81 हजार 938 कार्यदिवस अर्जित किये गये तथा 1931 परिवारों को 100 दिन का रोज़गार उपलब्ध करवाया गया जिसमें 70 प्रतिशत महिलाओं की सहभागिता शामिल रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चालू वित्त वर्ष के लिए निर्धारित 477 के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 448 स्वयं सहायता समूहों का गठन कर लिया गया है।

जिन्हें 8 करोड़ 30 लाख रूपये के मुकाबले 5 करोड़ 62 लाख रूपये की धनराशि के ऋण आजीविका कार्यकलाप आरंभ करने के लिए प्रदान किये गये हैं। जिला परिषद् अध्यक्षा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित 2000 शौचालय निर्मित करने के मुकाबले अब तक जिला में 1355 परिवारों को शौचालय निर्मित करने के लिए 12000 रूपये की राशि प्रति परिवार प्रदान की गई है।

जबकि 3.16 करोड़ रूपये की राशि सामुदायिक परिसरों में 204 शौचालयों के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है जिनमें से अब तक 55 शौचालयों का निर्माण विभिन्न पंचायत घरो,ं आंगनवाड़ी केन्द्रों व सार्वजनिक स्थलों पर कर लिया गया है।

नीलम ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिला में 265 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें से 5 करोड़ 25 लाख रूपये की धनराशि व्यय करके 150 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित 102 गृह निर्मित करने के मुकाबले अब तक 75 मामले पंजीकृत करके 71 परिवारों को पहली किश्त जारी कर दी गई है। जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित 63 मकान निर्मित करने के मुकाबले शतप्रतिशत मामले स्वीकृत करके सभी को पहली किश्त जारी कर दी गई है। 

सांसद आदर्श ग्राम योजना के लोअर देहलां में हुए 31 निर्माण कार्यजिप अध्यक्षा ने जानकारी दी कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रथम चरण में स्वीकृत ऊना के लोअर देहलां गांव में क्लास रूप, स्टेडियम, पटवार भवन जैसे कुल 34 निर्माणकार्य किये जाने के मुकाबले अब तक 31 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा 3 पर कार्य प्रगति पर है।

इस योजना के द्वितीय चरण में चयनित गांव चताड़ा में स्वीकृत 26 निर्माण कार्य के मुकाबले 3 पूरे हो चुके है तथा 2 पर कार्य जारी है। ये रहे उपस्थित बैठक में उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि डाॅ. अशोक कुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा जनक सिंह, सभी खंड विकास अधिकारी तथा अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *