शहीदों के सम्मान में थमी मंडी
मंडी / 30 जनवरी / एन एस बी न्यूज़ :
स्वतन्त्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्यौछावर वाले वीर, वीरांगनाओं व शहीदों की स्मृति व सम्मान में गुरुवार को मंडी शहर दो मिनट के लिए मानो थम सा गया। सुबह ठीक 11 बजे डीसी ऑफिस से बजे घुग्घू की आवाज सुनते ही जो जहां था, वहीं ठहर गया। सरकारी कार्यालयों के अलावा बाजार में और सड़क पर भी लोग जहां थे वहीं रूक गए।जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मंडी की सड़कों पर पुलिस कर्मियों ने वाहनों की आवाजाही को भी रोक दिया । सभी ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया व उनके साथ साथ देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की स्मृतियों को नमन किया।

स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान की शुरूआत
वहीं दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग मंडी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को कुष्ठ रोग निवारण दिवस के तौर पर मनाया। इस मौके मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहान ने स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान की शुरूआत की और राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी से स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाई। डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि अभियान के तहत लोगों को कुष्ठ रोग के ईलाज को लेकर जागरूक किया जाएगा। कुष्ठ रोग निवारण को लेकर सभी ग्राम सभाओं में शपथ लेने के साथ सभी ब्लॉक में जागरूकता रैलियां निकाली गई हैं, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश से कुष्ठ रोग लगभग खत्म हो चुका है, जो कुछ पुराने रोगी हैं उनका इलाज किया जा रहा है। लेकिन फिर यदि कोई मामला आता है तो लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जांच अवश्य करवाएं। इस अभियान के दौरान यदि किसी व्यक्ति में कुष्ठ रोग के लक्षण पाए गए तो उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।इस मौके पर डॉ. अरिन्दम रॉय, प्रो0 विजय कुमार, प्रो0 दीपाली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
