June 16, 2024

शहरी निकाय चुनाव ***मंडी जिला में शहरी निकायों में 38190 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

0

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर

मंडी / 06 जनवरी / राजन चब्बा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में 4 नगर परिषदों तथा 2 नगर पंचायतों के 50 वार्डो के निर्वाचन के लिए 38 हजार 190 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 19,205 महिला और 18,985 मतदाता हैं ।
           उन्होंने बताया कि मण्डी जिला के चार नगर परिषद व दो नगर पंचायतों के 50 वार्ड है, जिनमें
सुन्दरनगर के 1ृ3 वार्डो में 20645 नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं, जिनमें 10279 पुरूष तथा 10,366 महिला मतदाता हैं । नेरचौक के 9 वार्डो में कुल 6214 वोटर हैं, जिसमें महिला 3092 पुरूष 3122 मतदाता है । जोगेन्द्रनगर नगर परिषद के सात वार्डो में कुल 4562 मतदाता, जिनमें से महिला 2331 तथा पुरूष 2231 मतदाता है । सरकाघाट नगर पंचायत के सात वार्डो में 3674 मतदाता है, जिनमें से महिला मतदाता 1825 तथा पुरूष 1849 मतदाता है । रिवालसर नगर पंचायत के सात वार्डों में कुल 1093 मतदाता है, जिसमें से 565 महिला तथा 528 पुरूष मतदाता है । नगर पंचायत करसोग कुल 2002 मतदाता है, जिनमें से 1026 महिला तथा 976 पुरूष मतदाता है ।
           उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी जिले में 10 जनवरी, 2021 को होने वाले नगर परिषद-नगर पंचायत चुनावों में कुल 152 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ।    
           बता दें, जिला में 4 नगर परिषद और 2 नगर पंचायतें हैं। सुंदरनगर, नेरचौक, सरकाघाट और जोगिंदरनगर नगर परिषद हैं और रिवालसर और करसोग नगर पंचायत हैं। इनके लिए कुल 180 नामांकन प्राप्त हुए थे, जो सभी जांच में वैध पाए गए थे। इनमें से 28 उम्मीदवारों नेेे अपने नामांकन वापिस ले लिए हैं। इस प्रकार अब मंडी जिला में नगर परिषद-नगर पंचायत चुनावों में कुल 152 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *