May 12, 2025

मंडी जिला प्रशासन की जन जागरूकता मुहिम **…ताकि फेस कवर, हैंड वॉश और सोशल डिस्टेंसिंग को आदत बनाएं लोग

0

मंडी / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी जिलावासियों से कोरोना से बचाव के लिए तीन बातों को अपनी रोजमर्रा की आदत में शामिल करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए हमेशा मास्क-फेस कवर पहनकर घर से निकलना, बार-बार हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन करना, इन तीन बातों को आदत बना लें। यह कोरोना संक्रमण से बचाव का कारगर तरीका है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों में और अधिक जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन ने हर उपमण्डल के मुख्यालय पर एनसीसी कैडेट्स, सर्व वोलंटियर्स ओर अन्य स्वयं सेवियों की मदद से व्यापक मुहिम छेड़ी है। सभी स्वयंसेवी सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहे लोगों को फेस कवर बारे जागरूक कर रहे हैं। इस जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाकर गांवों के स्तर तक ले जाया जाएगा।

उपायुक्त ने लोगों से सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। सावधानी बरतने और सुरक्षा उपायों को अपनाकर ही इससे बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *