May 19, 2024

रोजगार मेले में 42 को मिला रोजगार: नरेंद्र गुलेरिया

0

मंडी / 7 मार्च / एन एस बी न्यूज़

शनिवार को मंडी के जेल रोड में पीएमवाई योजना के तहत एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया । इस मेले में अतिरिक्त महाधिवक्ता हिमाचल प्रदेश सरकार नरेंद्र गुलेरिया ने  रोज़गार मेले का उद्घाटन किया। जिसमें ज़िला परिषद सदस्य प्रदीप कुमार  भी उपस्थित रहे। इस रोजगार मेले में सैकड़ों स्थानीय युवाओं तथा युवतियों ने भाग लिया रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए नरेंद्र गुलेरिया ने कहा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई रोजगार की कई योजनाओं में से पीएमबीवाई भी एक अहम योजना है जिसके तहत युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होकर रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलता है । गुलेरिया ने कहा इस रोजगार मेले में आकर मुझे एहसास हुआ के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजनाएं धरातल पर उतर कर काम कर रही है।

उन्होंने  कहा की इन योजनाओं से युवा प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार प्राप्त कर रहे हैं और अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रहे हैं इस रोजगार मेले के संचालक ने  कहां के 7 मार्च को मंडी के जेल रोड मे आयोजित किए गए इस मेले में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए तथा रोजगार प्राप्त करने के लिए आए कई युवाओं में से बाहर से आई गई कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन भी किया गया। हिमाचल कौशल विकाश योजना के तहत संचालित प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना मण्डी में आज  इस मेले का आयोजन श्री राधा कृष्णा इंफ़ोटेक प्रा. लिमिटेड के मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि यहाँ पर काफ़ी अच्छे अच्छे कोर्स  हे जेसे  कम्प्यूटर हार्डवेयर, मार्केटिंग, डॉक्युमेंट असिस्टेंट व मोबाइल रीपेयर इत्यादि का. ये कोर्स चार महीने के हें, इसमें 90 बच्चों का नामांकन किया गया है। इस रोज़गार मेला में तीन कम्पनीयों ने भाग लिया जिसमें 60 बच्चों ने इस रोज़गार मेले में भाग लिया जिसमें 42 बच्चों को रोज़गार मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *