June 16, 2024

मंडल स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में जिला के विद्यार्थियों ने प्राप्त की विभिन्न पॉजिशन ,

0

फतेहाबाद, 12 फरवरी,न्यू सुपर भारत


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में हिसार के ब्लूमिंग डेल में मंडल स्तरीय कानूनी साक्षरता मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। कानूनी साक्षरता मिशन की इन प्रतियोगिताओं में जिला फतेहाबाद के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने कुल सात स्थान प्राप्त किए। ब्लूमिंग डेल हिसार में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हिसार के चेयरमैन अरुण कुमार सिंघल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजीएम शिफा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी हिसार कुलदीप सिहाग ने की


मंडल स्तरीय कानूनी साक्षरता मिशन की निबंध प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जांडली कला ने तृतीय स्थान, स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीघड़ ने द्वितीय, डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता में पीएल जिंदल रतिया ने द्वितीय स्थान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाजूवाला ने तृतीय, वाद विवाद प्रतियोगिता में पीएल जिंदल रतिया ने तृतीय, लघु नाटिका में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना ने द्वितीय तथा लघु नाटिका में ही जीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदाछोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कानूनी साक्षरता मिशन प्रतियोगिताओं में जिला के विद्यार्थियों द्वारा कुल 7 स्थान प्राप्त करने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम रामावतार पारीक तथा जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने विजेता विद्यार्थियों, स्कूल व टीम इंचार्ज को शुभकामनाएं व बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *