महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

झज्जर /08 फरवरी,2021/न्यू सुपर भारत
आगामी 27 फरवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेला-2021 (हरिद्वार) में आयोजन से संबंधित केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के मद्देनजर महाकुंभ मेला में मास्क के उपयोग सहित एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी की पालना करने सहित अन्य आवश्यक गाइडलाइन जारी की गई हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत इस बात के निर्देश सभी राज्यों को भेज गए हैं कि 65 साल से अधिक आयु तथा अन्य शारीरिक परेशानी से ग्रसित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को कुंभ मेले में न भेजा जाए। इसके अलावा गंभीर किस्म की बीमारियों से प्रभावित लोगों को भी कुंभ मेले में आने के लिए मनाही रहेगी। उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों से कहा है कि वे इन हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें