May 2, 2025

खंड के सभी 44 गांवों में चला महासफाई अभियान

0

बहादुरगढ़ / 13  फरवरी / न्यू सुपर भारत

गुरू रविदास जयंती के  उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार की पहल पर उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में बहादुरगढ़ खंड के सभी गांवों में रविवार को महासफाई अभियान का शुभारंभ हुआ। एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने महासफाई अभियान का शुभारंभ सिद्धिपुर गांव में शहीद स्मारक की सफाई करते हुए किया ।

इस मौके पर समाज शिक्षा पंचायत अधिकारी  रोहतास, ग्राम सचिव प्रदीप, अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी नरेगा हिम्मत सिंह ,निवर्तमान सरपंच जय किशन ,सक्षम युवाओं सहित ग्रामीणों ने महासफाई अभियान में श्रमदान किया। महासफाई अभियान के दौरान  गांव की गलियों, स्कूल , शहीद स्मारक सहित सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई और गांव के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। एसडीएम ने ग्रामीणों की  समस्याओं का निदान करते हुए सामान्य  चौपाल और व्यायामशाला को साफ सुथरा रखने का आह्वान किया।      

एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महासफाई कार्यक्रम गांवों को साफ सुथरा रखने और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण स्वास्थ्य का आधार है। इसलिए साफ सुथरे वातावरण को बनाए रखने के लिए हर रोज सफाई करनी होगी। स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि महासफाई अभियान के दौरान ग्रामीणों को व्यक्तिगत स्वच्छता , हाथों की सफाई और सामूहिक स्वच्छता से जुड़े विभिन्न घटकों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *