June 2, 2024

एलपीजी सप्लाई करने वाले वाहन लाउड स्पीकर से करें कोरोना के प्रति जागरूकः एडीसी

0

ऊना / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा तथा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आज आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। एडीसी ने बताया कि जिला ऊना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से माह नवंबर 2020 से मार्च 2021 तक कुल 71,407 क्विंटल आटा, 43,029 क्विंटल चावल, 12,184 क्विंटल दाल, 3,012 क्विंटल नमक, 10,848 क्विंटल चीनी, 9,03,875 लीटर खाद्य तेल एवं 1,92,000 लीटर मिट्टी का तेल वितरित किया गया है।

जिला में क्रियाशील 12 गैस एजेंसियों के माध्यम से 1,52,241 उपभोक्ताओं को एलपीजी की आपूर्ति की गई। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि वे गैस एजेंसियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें ताकि गैस आपूर्ति वाहन लाउड स्पीकर के माध्यम से कोविड सुरक्षा नियमों व अन्य हिदायतों बारे भी उपभोक्ताओं सहित अन्य जनमानस को जागरुक करें।एडीसी ने बताया कि ट्रांसपेरेंसी पोर्टल पर संपर्क करके उपभोक्ता अपने राशन कार्ड सहित अन्य संबंधित जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राशन लेने पर उपभोक्ता डिपो धारक से बिल अवश्य लें।

उन्होंने कहा कि डिपो धारक की यह नैतिक जिम्मदारी है कि हर उपभोक्ता को राशन का समुचित बिल काटकर दें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्रगति की निगरानी करने के भी निर्देश दिए।डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि में वर्तमान में जिला में कुल 1,44,826 राशनकार्ड धारक जिनमें एपीएल श्रेणी के अंतर्गत 89,948, बीपीएल के 19,351, अंत्योदय अन्न योजना के 10,597 तथा प्राथमिक गृहस्थियां के 24,930 शामिल हैं।

सभी उपभोक्ताओं को डिजिटल राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं।उन्होंने बताया कि नवंबर 2020 से मार्च 2021 के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 1101 निरीक्षण किये गये और इस अवधि के दौरान विभिन्न अनियमितताओं के पाए जाने पर 33,917 रूपये का जुर्माना किया गया। उचित मूल्यों की दुकानों को 2917 रूपये और अन्य 25 दुकानदारों व व्यापारियों को पॉलीथीन का उपयोग करने पर 23,000 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर का व्यापारिक प्रयोग करने पर तीन दुकानदारों व व्यापारियों से सात सिलेंडर जब्त किए गए। 

एडीसी ने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर थोक भंडारण केन्द्रों, आटा मिलों, उचित मूल्य की दुकानों से सैंपल एकत्रित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 74 सैंपल लेकर निदेशालय को जांच हेतु भेजे गए, जिनमें से 46 नमूने पास हो गए हैं और शेष 28 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षित है।

इस मौके पर जिलास्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक में एडीसी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजीव गांधी अन्न योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाएं ताकि निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिला की 2,79,813 जनसंख्या का चयन करने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से 2,35,506 का चयन कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि शेष लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला पंचायत अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ग्राम सभा की बैठकों में पात्र व्यक्तियों का चयन सुनिश्चित करें।इस अवसर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजय सिंह हमलाल, केसीसी बैंक के एजीएम विनोद कुमार, एफसीआई ऊना के प्रबंधक राज कुमार निगम सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *