May 1, 2025

अम्बाला मे लोक अदालत का किया आयोजन

0

अम्बाला / 8 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने केन्द्रीय कारागार, अम्बाला मे लोक अदालत का आयोजन किया। इस लोक अदालत मे 27 मुकदमें रखे गए थे। जिनमें से 10 मुकदमों का निपटारा किया गया और 13 बंदी निर्धारित शर्तो पर रिहा किए गए।  डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने यह भी बताया कि सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे प्रतिमाह जेल लोक अदालत का आयोजन बुधवार को किया जाता है।

इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबधित प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे स्थायी लोक अदालत मे लगाकार निपटाए जा सकते है। स्थायी लोक अदालत, जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे स्थापित है और किसी भी कार्यदिवस पर इसके मुकदमे लगा सकते है।डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला खालसा स्कूल, अम्बाला पहुची जहां उन्होने छात्रों को मुफ्त कानूनी सेवाओं से अवगत कराया और श्री सतनाम नागपाल ने एन जी ओ के सौजन्य से जरूरतमंद छात्रों को स्टेशनरी व जुराबे इत्यादि प्रदान किए।

इसी  कड़ी मे डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने यह भी बताया कि जिला न्यायलय, अम्बाला मे 11 फरवरी 2023 को नैशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिला अम्बाला की सभी अदालतों के लम्बित मुकदमें रखे जाएगे। उन्होने बताया कि जिला ए डी आर सैंटर मे स्थापिम स्थाई लोक अदालत मे प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे किसी भी कार्यदिवस मे रख कर निपटारा किया जा सकता है। उन्होने जन साधारण से नैशनल लोक अदालत का लाभ उठाने का अनुरोध किया। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 व 9991112660 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *